Home दुर्ग भिलाई चरोदा निगम की टीम ने चाईनीज मंजा बेचने वालो पर की...

भिलाई चरोदा निगम की टीम ने चाईनीज मंजा बेचने वालो पर की कार्यवाही मंजा जप्त करने के साथ अर्थदंड भी लगाया

40
0

दुर्ग(विश्व परिवार)। कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी से मिले निर्देश के उपरांत नगर निगम मिलाई चरोदा प्रशासन द्वारा क्षेत्र में चाईनीज मंजा बेचने वालो पर ताबडतोड कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।इस संबंध में निगम कमिश्नर डी. एस. राजपूत ने स्वास्थ्य विभाग के अमले को मंजा बेचने वालों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करने निर्देश प्रदान किये गये। जिसके पश्चात् संपूर्ण भिलाई 03 एवम चरोदा क्षेत्र की दुकानों में औचक निरीक्षण निगम की टीम द्वारा करते हुए नुकसानदायक पतंग मंजा जप्त किया गया।
यहां बता दें कि ये देखा गया है कि छोटे उम्र के बच्चों द्वारा पतंग उड़ाने और दूसरे पतंग वालो की पतंग काटने धारदार मंजे का प्रयोग कर पतंगबाजी की जाती है जिसके कई बार बेहद गंभीर परिणाम देखे गये है। कही हाथ कट जाना, तो कही गले में मंजा लगने से गले पर गंभीर चोट लग जाना। ना जाने कितने ही मामलो में मंजे के कारण लोगो का चोटिल होना देखा सुना पाया गया है जिसके कारण जिला प्रशासन से मिले मार्गदर्शन के अनुरूप चाईनीज मंजा बेचने वालो पर अर्थ दंड लगाकर भविष्य के लिए हिदायत दी जा रही है।
विगत दिनांक निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भिलाई और चरोदा में फैंसी और जनरल समान विक्रेता दुकानदारों की सघन चेकिंग किये जाने पर 24 नग प्रतिबंधित मंजा जप्त किया गया साथ ही 2800 रु अर्थदड भी लगाया गया।
निगम के स्वच्छता निरीक्षक बीनू वर्मा, सफाई दरोगा कौशल तिवारी, रायटर चंद्रिका प्रसाद साहू, सफाई सुपरवाईजर रविकुमार वर्मा सफाई सुपरवाईजर अरुण कुंजाम समेत पूरी टीम द्वारा 22 दुकान की चेकिंग की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here