Home भिलाई भिलाई-चरौदा उमदा की निवासी कुंदिया बाई ठाकुर के अपने घर का सपना...

भिलाई-चरौदा उमदा की निवासी कुंदिया बाई ठाकुर के अपने घर का सपना हुआ साकार

28
0
  • प्रधानमंत्री आवास योजना ने दिया अपना खुद का मकान

भिलाई (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम भिलाई-03 चरोदा के वार्ड उमदा की निवासी ने अपने घर का सपना साकार होने की खुशी को बयान करते हुये बताया कि कच्चे मकान में परिवार के साथ रहती थी।
भारत सरकार और राज्य शासन की अति कल्याणकारी योजना ने उन्हे पक्के मकान में जीवन यापन करने का अवसर प्रदान किया है। मजदूरी का कार्य करने वाली श्रीमती कुंदिया बाई ने अपने स्थानीय निगम प्रशासन से संपर्क कर आवेदन किया जिसके बाद आज इनका पक्का मकान बनकर तैयार हुआ।
निगम कमिश्नर डी.एस.राजपूत ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना ने ना जाने कितने ही कच्चे मकान, मिट्टी के घरों में रहने वाले लोगों के सर पर छत देने का काम किया है। निश्चित ही प्रधानमंत्री आवास योजना के परिणाम से लोगों के जीवन में बदलाव देखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here