रायपुर (विश्व परिवार)। बलौदाबाजार हिंसा मामले में भीम आर्मी सीएम हाउस का घेराव करने निकले है। लेकिन इस प्रदर्शन में संस्थापक चंद्रशेखर आजाद शामिल नहीं हो पाए। फ्लाइट की टिकट नहीं मिलने के कारण वे समय पर रायपुर नहीं पहुंच पाए।
बता दें कि सतनामी समाज के लोगों की रिहाई और मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर ये प्रदर्शन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता और सतनामी समाज के लोग बुढ़ा तालाब पुराने धरना स्थल पर इकट्ठे हुए है।
सीएम हाउस घेराव की अनुमति नहीं
भीम आर्मी के उपाध्यक्ष मनोज बंजारे ने जानकारी दी कि पिछले 3 दिनों से सांसद चंद्रशेखर आजाद रायपुर की फ्लाइट आने के लिए कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें टिकट नही मिल रही है। आज भी वे एयरपोर्ट से वापस लौटे हैं।
बंजारे ने कहा कि जब से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सीएम हाउस घेराव की घोषणा की थी पिछले 20 दिन से हम लोग अनुमति के लिए आवेदन लगाए थे। लेकिन प्रशासन की ओर से हमें अनुमति नहीं दी गई। जिसके चलते आज आंदोलन करना पड़ रहा है।
विधायक देवेंद्र यादव को मिली जमानत
बलौदाबाजार हिंसा मामले में रायपुर जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर हुई सुनवाई के बाद जमानत के निर्देश जारी कर दिए हैं। माना जा रहा है कि स्थानीय प्रक्रिया के बाद कल (शुक्रवार) शाम तक देवेंद्र यादव रायपुर जेल से बाहर आएंगे। वे 17 अगस्त से जेल में बंद थे।
1 महीने पहले जेल में बंद लोगों से की थी मुलाकात
नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद 1 महीने पहले रायपुर पहुंचे थे। इस दौरान बलौदा बाजार आगजनी मामले में रायपुर की जेल में बंद लोगों से सेन्ट्रल जेल के अंदर जाकर मुलाकात की थी।
उन्होंने उस समय भी सरकार से सभी लोगों की रिहाई की मांग करते हुए कहा था कि सरकार जल्द लोगों को रिहा करे नहीं तो भीम आर्मी सीएम हाउस का घेराव करेंगी।
निर्दोष लोगों पर झूठे मुकदमे का आरोप
छत्तीसगढ़ भीम आर्मी के महासचिव ने कहा कि बलौदाबाजार में हुई घटना को लेकर जांच आयोग की टीम बनाई गई थी। जब उसकी रिपोर्ट सामने आएगी तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
उन्होंने कहा हमारे लिए सतनामी समाज का गौरव उनका रक्षा महत्वपूर्ण है । बलौदा बाजार आगजनी मामले में जेल में बंद निर्दोष लोगों पर जो झूठे मुकदमे किए गए है। उसे वापस किए जाने की मांग को लेकर आज ये प्रदर्शन किया जा रहा है।
43 आरोपियों को मिली चुकी है जमानत
जनवरी में सुप्रीम कोर्ट ने बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद मुख्य आरोपी नारायण मिरी को जमानत थी। सुप्रीम कोर्ट मामले में जमानत देते हुए यह स्पष्ट किया था कि उनके मामले में उच्च न्यायालय को पहले से दिए गए निर्देशों के आधार पर फैसला लिया जाना चाहिए।
इसी फैसले के आधार पर, बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार हुए 43 अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने विचार किया और उन्हें जमानत दी थी।