Home बलौदाबाजार बलौदाबाजार हिंसा के महीनेभर बाद आज छत्‍तीसगढ़ आएंगे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर,...

बलौदाबाजार हिंसा के महीनेभर बाद आज छत्‍तीसगढ़ आएंगे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर, भटगांव में करेंगे सभा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

14
0

बलौदाबाजार(विश्व परिवार)। उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा क्षेत्र से निर्विरोध चुने गए सांसद एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद की गुरुवार को बिलाईगढ़ सारंगढ़ जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड के भटगांव में जनसभा का आयोजन है। इस सभा में बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोगों के इकट्ठा होने का अनुमान लगाया गया है।

बता दें कि, बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी मामले के बाद समाज के लोग प्रशासनिक प्रताड़ना का आरोप लगा रहे हैं। इसे लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद भटगांव पहुंचेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए भीम आर्मी के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। साथ ही स्थानीय प्रशासन के द्वारा आसपास के कार्यालय में बैरिकेडिंग कर दी गई है और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।

बतादें कि सतनामी समाज ने शहर में बड़ा आंदोलन किया था। आंदोलनकारियों ने एसपी, कलेक्‍टर कार्यालय में आगजनी और तोड़फोड़ की थी।

बलौदाबाजार हिंसा: पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार

इससे पहले बलौदाबाजार हिंसा मामले में बुधवार को दो आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है। अब तक इस मामले में 153 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने 10 जून को बलौदाबाजार के संयुक्त कार्यालय में आगजनी व तोड़फोड़ की वारदात में शामिल आरोपित उमेना डहरिया और जितेंद्र कुमार नवरत्न को पकड़ा है।

दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले में वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है और उसके संबंधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here