बीरगांव (विश्व परिवार)।देश के भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जयंती पर बीरगांव नगर निगम क्षेत्र उरकुरा वार्ड क्रमांक 16 में 50 लाख का अटल परिषद का प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वर्चुअल के माध्यम से भूमि पूजन किया वही भूमि पूजन के पश्चात रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज जो छत्तीसगढ़ की देन है वह भारत रत्न प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की देन हैं जो आज छत्तीसगढ़ एक विकसित प्रदेश के नाम से जाना जाता है वहीं उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के दाता आज हम सबके के बीच नहीं है लेकिन उनकी आवाज और उनकी धड़कनें पूरे देश में आज भी गुंजती है वही बीरगांव महापौर नंदलाल देवांगन ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेई एक ऐसे राजनेता थे जो सभी दल के नेताओं ने उनका सम्मान करते थे जिसे मैं उनका बारंबार नमन करता हूं वही इस भूमि पूजन में उपस्थित रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू बीरगांव महापौर नंदलाल देवांगन सभापति कृपाराम निषाद नेता प्रतिपक्ष ओमप्रकाश साहू एम आई सी सदस्य ऊबारन दास बंजारे बिरगांव निगम कमिश्नर जुगल किशोर उर्वासा बिरगांव कार्यपालन अभियंता डी एल देवांगन पार्षद पति राम साहू पार्षद एवं बिरगांव मंडल अध्यक्ष होरीलाल देवांगन पार्षद केहरू साहू पार्षद प्रतिनिधि डेविड साहू शरद साहू एवं क्षेत्र की जनता के अलावा निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।