BIG BREAKING : (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज पार्टी की अहम बैठक जारी है, जिसमें छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी नितिन नबीन समेत वरिष्ठ नेता हिस्सा ले रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, मेयर पद के लिए तीन-तीन नामों का पैनल तैयार कर चर्चा की जा रही है। बैठक में बीजेपी की इलेक्शन कमेटी मेयर और नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों का नाम तय करेगी, जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नाम का चयन संभागीय समिति करेगी।