रायपुर (विश्व परिवार)। रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहाँ वीआईपी रोड पर बहुमंजिला ईमारत गिरने से मलबे में कई मजदूरों के दबने की खबर है, जिसमें एक मजदूर की माैत हाेने की खबर सामने आ रही, मौके पर पुलिस और बचाव दल मौजूद है।तेलीबांधा इलाके की घटना।
मिली जानकारी के अनुसार, वीआईपी रोड पर तीन मंजिला इमारत में काम चल रहा था. निर्माण कार्य के दौरान ये हादसा हुआ है. बहुमंजिला ईमारत गिरने से 10 मजदूर मलबे में दबे थे जिन्हे जख्मी हालत में निकाल गया है. जिनमे से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही जिसमें एक मजदूर की माैत हाे गई है. वहीं बाकी घायलों को इलाज के लिए राजधानी के वीवाय हॉस्पिटल ले जाया गया है।