भिलाईनगर (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में सड़क के किनारे एवं निर्धारित स्थल पर खादय सामग्री बेचने वाले लगभग 8780 स्ट्रीट वेंडर है। इसमें से 3222 स्ट्रीट वेंडरो का नगर निगम भिलाई द्वारा पंजीयन किया गया है। इनके पास गुमशता, हाकर लाइसेंस, पंजीयन प्रमाण पत्र आदि प्रदान किया गया है। ज्यादातर स्ट्रीट वेंडर द्वारा दैनिक उपयोग की खादय सामग्री बनाकर बेचा जाता है। समय-समय पर उन्हे शासन की योजना के अनुसार ट्रेनिंग दी जा रही है। किस प्रकार से दुकानों का संचालन करें, शासन द्वारा उन्हे क्या सुविधा प्रदान की जा रही है। शुरू में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनो के तहत व्यापार करने के लिए उन्हे 10 हजार का लोन प्रदान किया जाता है। बैंक से उनका ट्रान्जेक्शन ठीक रखने एवं हिसाब-किताब व्यवस्थित रखने पर उन्हे और आवश्यकतानुसार बैंक द्वारा दुकान को अच्छे ढंग से संचालित करने के लिए ऋण प्रदान किया जाता है। जो 10 हजार, 20 हजार, 50 हजार, 2 लाख इत्यादि आवश्यकता अनुसार बहुत कम ब्याज दर पर प्रदान किया जा रहा है।
आज निगम सभागार में आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा उपस्थित सभी स्ट्रीट वेंडरों को गीला कचरे के लिए हरा रंग का बड़ा डस्टबिन एवं सूखा कचरे के लिए नीला रंग का बड़ा डस्टबिन बांटा गया। साथ ही स्ट्रीट फूड वेंडरों को प्रथम एजुकेशन फाउन्डेशन द्वारा हाथ में पहने के लिए ग्लबस, सर पर पहने के लिए टोपी, एप्रान, गारबेज बेग, काउंटर पोछने के लिए कपड़े आदि सामग्री बांटा गया है। ताकि स्ट्रीट वेंडर अपने दुकान पर बची हुई खादय सामग्री, दोना, प्लेट, पानी बाॅटल इत्यादि इधर-उधर न फेंक कर डस्टबिन में ही डालें। जिसे नगर निगम भिलाई के स्वच्छता गाड़ी में दे दिया करें। डस्टबिन का उपयोग दुकान में कचरा रखने के लिए ही करना है। न कि उसको अपने घरो में अन्य कार्य के लिए उपयोग करना है। निगम के सुपरवाइजर इसकी पूरी देखरेख करेगें।
स्ट्रीट वेंडर को ट्रेनिंग, शासन एवं बैंक के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सुविधाओं, अपने व्यापार को कैसे आगे बढ़ाया जाये। आज के मांग के अनुसार अपने उत्पाद को कैसे विक्रय किया जाये आदि के बारे में संस्था प्रथम एजुकेशन फाउन्डेशन द्वारा दी जा रही है। वितरण के दौरान जनसम्पर्क अधिकारी अजय शुक्ला, संस्था से पवन साहू, भोजराम साह, सूर्यकांत देशमुख, डेविड साहू, चांदनी साहू, शहरी अजीविका मिशन से नलनी तनेजा, एकता शर्मा आदि उपस्थित रहे।