Home रायपुर श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट की इकाई बिलासा एडवांस डायग्नोस्टिक्स का...

श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट की इकाई बिलासा एडवांस डायग्नोस्टिक्स का लोकार्पण…

34
0

रायपुर (विश्व परिवार)। श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट लोक कल्याण के हित के लिए सदैव अग्रसर रहा है सेवा, शिक्षा और स्वास्थ के माध्यम से विभिन्न शिक्षा संस्थानों, मेडिकल कॉलेज और 635 बिस्तर वाले हॉस्पिटल के पश्चात अनंत श्री श्री रविशंकर जी महाराज ” रावतपुरा सरकार के आशीर्वाद से 16 जनवरी 2025 को बिलासा एडवांस डायग्नोस्टिक्स का लोकार्पण किया गया।
इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि श्याम बिहारी जायसवाल (मंत्री लोक स्वास्थ्य और पारिवारिक कल्याण, चिकित्सक, शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन), विशिष्ट अतिथि पुरंदर मिश्रा (विधायक रायपुर उत्तर विधानसभा), सच्चिदानंद उपासने जी (पूर्व राज्य उपाध्यक्ष/प्रवक्ता, भाजपा), डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना जी (वीवाई हॉस्पिटल) और डॉ. अशोक भट्टर जी (बालगोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल) ने अपने विचार व्यक्त कर श्री रावतपुरा लोक कल्याण ट्रस्ट को शुभकामनाएं दी।
बिलासा एडवांस डायग्नोस्टिक्स द्वारा सभी पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक्स में 65 % डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इसके साथ-साथ मात्र 1999 रुपए में कुल 69 पैरामीटर के जरिए फुल बॉडी पैकेज भी किया जा रहा है।
73% और 83% डिस्काउंट के साथ विभिन्न हेल्थ पैकेज जैसे बिलासा केयर होल बॉडी, बिलासा केयर एडवांस, बिलासा केयर एग्जीक्यूटिव, बिलासा केयर बेसिक, बिलासा केयर विटामिन, बिलासा केयर स्क्रीनिंग और बिलासा केयर शुगर भी उपलब्ध है।
इस चिकित्सा के क्षेत्र में बिलासा एडवांस डायग्नोस्टिक्स द्वारा राज्य एवं सभी रायपुर शहर वासियों के लिए न्यूनतम दर पर गुणवत्ता टेस्ट देने का प्रयास है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here