रायपुर (विश्व परिवार)। बीरगांव छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा 10वीं एवं 12वीं का नतीजा घोषित कर दिया गया है जिसमें बीरगांव नगर निगम क्षेत्र की छात्रा कीर्ति यादव द्वारा कक्षा 12वीं में 96 अंक लेकर प्रदेश के प्रवीण्य सूची में 9वा स्थान प्राप्त किया है जिसमें होनहार छात्रा को लगातार बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही है इसी के तहत बीरगांव नगर निगम आयुक्त युगल किशोर उर्वसा ने छात्रा कीर्ति यादव को सम्मानित कर छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की निगम आयुक्त ने कहा कि सच्ची लगन और मेहनत से कीर्ति यादव ने आज बीरगांव क्षेत्र का नाम रोशन किया है
वही निगम कमिश्नर जुगल किशोर उर्वशा ने क्षेत्र के सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया है वही बीरगांव स्थित आडवाणी ऑर्लिकन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कुमारी कीर्ति यादव,पिता राजकुमार यादव,माता गायत्री यादव ने कक्षा 12 वी में 96% अंक लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्राविण्य सूची में 9 वा स्थान प्राप्त कर बीरगांव क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।