Home रायपुर प्राकृतिक आपदा से मौत मामले की जाँच करने भाजपा की समिति आज...

प्राकृतिक आपदा से मौत मामले की जाँच करने भाजपा की समिति आज जशपुर रवाना होगी

26
0
  • भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में चार सदस्यीय जाँच समिति 20 को पहुँचेगी घटनास्थल

रायपुर(विश्व परिवार)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव द्वारा जशपुर जिले की जनपद पंचायत मनोरा अंतर्गत ग्राम पंचायत हररी डेंगिनी (कोर्कोट) में प्राकृतिक आपदा से हुए राजेंद्र चोराट के देहांत की घटना की जाँच के लिए गठित जाँच समिति आज जशपुर के लिए रवाना होगी। जाँच समिति कल शाम तक जशपुर पहुँचेगी और 20 नवम्बर को घटनास्थल पहुँचकर घटना से संबंधित सभी पहलुओं पर चर्चा कर तथ्यों का अन्वेषण करेगी और 7 दिनों में अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगी। ज्ञातव्य है, जनपद पंचायत मनोरा ग्राम पंचायत हररी डेंगिनी (कोर्कोट) विधानसभा जशपुर जिला जशपुर में प्राकृति आपदा में राजेन्द्र चोराट के देहांत के उपरांत हुई घटना की जांच हेतु भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने विगत 16 नवम्बर को ही एक 04 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है, जो तीसरे ही दिन जाँच के लिए जशपुर के लिए रवाना हो रही है। इस समिति के संयोजक भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा हैं। भरतपुर-सोनहत की विधायक रेणुका सिंह, रायगढ़ के सांसद राधेश्याम राठिया और पत्थलगांव की विधायक गोमती साय को इस जाँच समिति का सदस्य नामित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here