- रायपुर में भारोत्तोलन के लिए खेलो इंडिया केंद्र की स्वीकृति
रायपुर/नई दिल्ली (विश्व परिवार)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा संसद में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री से खेलो इंडिया केंद्रों (KIC) की स्थिति पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में सरकार ने स्पष्ट किया कि रायपुर जिले में भारोत्तोलन (Weightlifting) के लिए एक खेलो इंडिया केंद्र (KIC) अधिसूचित किया जा चुका है।
इस संबंध में माननीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बताया कि देशभर में कुल 27,911 एथलीट खेलो इंडिया केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, और इन केंद्रों में 926 पूर्व चैंपियन एथलीट प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।
इसके अतिरिक्त, खेल मंत्रालय ने जानकारी दी कि खेलो इंडिया योजना के तहत प्रत्येक जिले में केवल एक ही खेल विधा के लिए केंद्र स्थापित किया जाता है। इस नीति के तहत रायपुर में भारोत्तोलन केंद्र को मंजूरी दी गई है, जिससे जिले के युवा खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और अवसर प्राप्त होंगे।
इस निर्णय का स्वागत करते हुए सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, “छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। रायपुर में भारोत्तोलन के लिए खेलो इंडिया केंद्र की स्वीकृति राज्य के उभरते खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगी और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करेगी। भाजपा सरकार हमेशा से युवाओं और खेलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध रही है।”
इस महत्वपूर्ण पहल से रायपुर और छत्तीसगढ़ के युवाओं को खेलों में बेहतर अवसर मिलेंगे और राज्य को राष्ट्रीय खेल मंच पर अधिक पहचान दिलाने में मदद मिलेगी।