Home छत्तीसगढ़ भाजपा ने पूर्व सीएम भूपेश व टीएस सिंहदेव का कार्टून किया जारी,...

भाजपा ने पूर्व सीएम भूपेश व टीएस सिंहदेव का कार्टून किया जारी, मचा सियासी घमासान

52
0

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का एक कार्टून साझा कर सियासी हलचल मचा दी है। इस पोस्ट में कैप्शन दिया गया है: सच कड़वा होता है भूपेश जी, वहीं कार्टून में टीएस सिंहदेव यह कहते नजर आ रहे हैं कि प्रभु राम ने रावण के साथ जो किया, वैसा ही विष्णु सरकार नक्सलियों के साथ कर रही है। साथ ही इसमें भूपेश बघेल को जवाब देते हुए यह भी दर्शाया गया है कि भूपेश भाई! आपको मिर्ची तो लगेगी, मगर सरकार इसे कहते हैं।
बीजेपी का यह पोस्ट साफ तौर पर कांग्रेस के भीतर विचारधाराओं के टकराव की ओर इशारा करता है, खासकर नक्सलवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार बनने के बाद नक्सलियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। केंद्र सरकार के समन्वय से चल रहे ऑपरेशनों में राज्य को लगातार बड़ी सफलताएं मिल रही हैं। इस बीच कांग्रेस नेता सुरेंद्र शर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि नक्सल मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह वीडियो खुद राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आदरणीय सुरेंद्र जी का नक्सल विषय पर स्पष्टता हेतु हृदय से आभार। उनकी सहमति से यह वीडियो पोस्ट कर रहा हूं। बीजेपी इस बयान को कांग्रेस के भीतर मतभेद और राज्य सरकार की कार्रवाई को मौन समर्थन के रूप में देख रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here