रायपुर (विश्व परिवार)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है। बीजेपी ने एक एक्स (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में राहुल गांधी और भूपेश बघेल का एक कार्टून साझा किया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया है – लगता है राहुल गांधी का सेना पर सवाल उठाने का जिम्मा अब भूपेश बघेल को मिल गया है।
दरअसल, दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में भूपेश बघेल ने हाल ही में हुए आतंकी हमले पर सवाल उठाते हुए कहा था, 26 लोग मारे गए। क्या 4-5 आतंकी पकड़े गए? अगर नहीं, तो इसे सफल ऑपरेशन कैसे कहा जा सकता है? इस नाकामी की जिम्मेदारी कौन लेगा?
इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की कश्मीर नीति पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, लोग सरकार की गारंटी पर कश्मीर घूमने गए थे, परिवार के साथ गए थे, लेकिन ताबूतों में लौटे। भूपेश बघेल के इन बयानों पर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है।