Home नई दिल्ली भाजपा आज जारी करेगी अपना संकल्प पत्र, महिलाओं के लिए हो सकता...

भाजपा आज जारी करेगी अपना संकल्प पत्र, महिलाओं के लिए हो सकता है बड़ा ऐलान

33
0

नई दिल्ली (विश्व परिवार)। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की तरफ से कई घोषणाओं के बाद शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी भी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी. भाजपा दिल्ली के प्रदेश कार्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर दो बजे भाजपा का संकल्प पत्र जारी करेंगे. माना जा रहा है कि भाजपा द्वारा अपने संकल्प पत्र में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को लुभाने के लिए कई घोषणाएं की जा सकती हैं. इनमें करीब 500 यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं के लिए लाडली बहन योजना के तहत प्रतिमाह सम्मान राशि देने आदि की भी घोषणा की जा सकती है. इसके अलावा भाजपा द्वारा बिजली पानी के पुराने बकाया बिलों को माफ करने का भी वादा अपने संकल्प पत्र में किया जा सकता है।
इसके अलावा दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या को लेकर भी भाजपा बड़ी घोषणा कर सकती है. मौजूदा समय में दिल्ली में वायु प्रदूषण सबसे बड़ा मुद्दा है, जिसके चलते बार-बार ग्रैप के दूसरे, तीसरे या चौथे चरण की पाबंदियां लोगों को झेलनी पड़ रही हैं. अक्टूबर महीने से लगातार दिल्ली में हवा की स्थिति खराब है. हर साल वायु प्रदूषण दिल्ली में बड़ा मुद्दा रहता है. इसके अलावा भाजपा युवाओं को लुभाने के लिए भी अन्य घोषणाएं भी कर सकती है. इसमें झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को स्थाई आवास देने की घोषणा भी लगभग तय माना जा रहा है।
बता दें कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले 4 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अशोक विहार में झुग्गी झोपड़ी के 1675 लोगों को फ्लैट्स की चाबी सौंप कर भाजपा ने चुनाव अभियान का आगाज किया था. उन्होंने बाकी झुग्गी-झोपड़ी वालों को भी पक्के मकान देने का वादा किया था. इसके अलावा भाजपा द्वारा दिल्ली में मजदूर वर्ग के लोगों को लुभाने के लिए भी कोई घोषणा कर सकती है।
भाजपा से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में चौथी बार सरकार बनने पर महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये की सम्मान राशि देने, मंदिरों व गुरुद्वारों के पुजारी-ग्रंथियां को 18,000 रुपए प्रतिमाह वेतन देने, लोगों के पानी के बकाया बिल माफ करने, आरडब्ल्यूए को सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए पैसा देने सहित अन्य कई तरह की घोषणाएं कर चुके हैं. वहीं कांग्रेस प्यारी दीदी योजना के तहत महिलाओं को दिल्ली में प्रतिमाह 2500 रुपये देने, 500 रुपये में सिलेंडर देने, युवाओं के लिए 8500 रुपये महीना देने और 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा कर चुकी है।
दिल्ली की सत्ता से दो दशक से भी अधिक लंबे समय से दूर बीजेपी इस बार आम आदमी पार्टी सरकार को हटाने के लिए पुरजोर तरीके से चुनावी अभियान में जुटी हुई है. इसके लिए अलग-अलग वर्ग के मतदाताओं को अपने खेमे में करने के लिए पार्टी के नेता कोशिश कर रहे हैं, मगर अभी तक हुए विधानसभा चुनावों में आरक्षित सीटों पर बीजेपी का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा, अगर इस बार पार्टी की रणनीति सफल रही, तभी यह संभव होता हुआ दिखाई दे रहा है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा दांव खेला है. उन्होंने दिल्ली मेट्रो में छात्रों को टिकट में 50 फीसदी की रियायत देने की बात कही है. शुक्रवार को इस संबंध में अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के पढऩे वाले स्कूल-कॉलेज के हजारों छात्र प्रतिदिन मेट्रो में सफर करते हैं. टिकट महंगी होने से उनके अभिभावकों पर वित्तीय बोझ पड़ता है. इसलिए 50 फीसदी की रियायत देने पर केंद्र विचार करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here