Home छत्तीसगढ़ वीर सैनिकों के प्रति सम्मान भाव के साथ जिले में तिरंगा यात्रा...

वीर सैनिकों के प्रति सम्मान भाव के साथ जिले में तिरंगा यात्रा निकालेगी भाजपा – राजेंद्र चंद्रवंशी

36
0

कवर्धा (विश्व परिवार)। देश की सीमाओं की सुरक्षा में लगे वीर सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करने एवं युद्ध जैसे वातावरण में देशवासियों की एकजुटता के भाव के साथ भारतीय जनता पार्टी जिले भर में तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है. भाजपा जिला कार्यालय में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी ने इस यात्रा के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि विगत दिनों पहलगाम में पड़ोसी देश के पोषित आतंकियों ने जिस तरह धर्म पूछकर हमारे लोगों की नृशंस हत्या की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्पित राजनैतिक नेतृत्व में जिस तरह हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर वहां के आतंकियों का सफाया किया और आतंकी अड्डों को ध्वस्त किया, अब हमारा भी कर्तव्य है कि पूरा देश इन वीर सैनिकों के साथ खड़ा दिखे. और, इसलिए भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है. इसी कड़ी में कवर्धा जिले भर में ये यात्राएं आयोजित होंगी. जिसके लिए जिला स्तरीय समिति बनाई गई है जिसके संयोजक जिला उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा को बनाया गया है. उनके साथ समिति सदस्यों के रूप में अशोक चंद्रवंशी, सुनील दोषी, सनत साहू और कमलेश द्विवेदी को रखा गया है. ऐसी ही समितियों का गठन मंडल स्तर पे करने के निर्देश भी दिए गए. इस बैठक को पूर्व संसदीय सचिव डॉ सियाराम साहू, रामकुमार भट्ट एवं जसविंदर बग्गा ने भी संबोधित किया।
भारत माता की जय के साथ काम करने वाली इकलौती पार्टी है भाजपा – जसविंदर बग्गा
तिरंगा यात्रा समिति के जिला संयोजक जसविंदर बग्गा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का ये सौभाग्य है कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने हमें तिरंगा यात्रा निकाल कर हमें उससे जोड़ा है. ये यात्रा पूरे जिले में भारत माता की जय के भाव से निकाली जाएगी. इसमें समाज के सभी वर्गों, सामाजिक संगठनों, छात्रों, महिलाओं और सबको जोड़कर जिला स्तर पे एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा के माध्यम से लोगों को आपातकालीन स्थिति के लिए रक्त दान करने तथा सेना के सभी प्रकार के सहयोग के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।
इस बैठक में संतोष पटेल, क्रांति गुप्ता, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, बरसाती वर्मा, रूपेश जैन, जिले के पदाधिकारी, मोर्चा के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here