बीजापुर (विश्व परिवार)। दक्षिण बस्तर डिवीजन के पामेड़-बासागुड़ा-उसूर एरिया में पीएलजीए बटालियन नम्बर 01 और सीआरसी (सेंट्रल रीजनल कमेटी) कंपनी से हुए मुठभेड़ मेंं अब तक 12 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किया जा चुका है। मुठभेड़ में मारे गयें माओवादी पीएलजीए बटालियन एवं सीआरसी कंपनी के सदस्य हैं, इनकी पहचान की कार्यवाही जारी है।