Home नई दिल्ली विदेश मंत्री की सुरक्षा में सेंध

विदेश मंत्री की सुरक्षा में सेंध

23
0
  • लंदन में एस जयशंकर तक पहुंचा खालिस्तान समर्थक, राष्ट्रीय ध्वज फाड़ा

नई दिल्ली (विश्व परिवार)। विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। लंदन में एक खालिस्तान समर्थक चरमपंथी ने पुलिस के सामने उनकी कार की ओर दौड़कर पहुंचा और राष्ट्रीय ध्वज फाड़ दिया। लंदन में यह घटना उस समय हुई, जब वह खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों के एक – समूह से चर्चा के लिए चैथम हाउस पहुंचे थे।
मीटिंग के बाद वैथम हाउस के बाहर हुई इस घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति आक्रामक तरीके से एस जयशंकर के काफिले की ओर भागता दिख रहा है। पुलिस अधिकारियों के सामने ही उसने भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फाड़ दिया। इस दौरान समूह के अन्य लोग दूर से नारे लगा रहे थे।
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी सहित उसके अन्य चरमपंथी साथियों को उठा ले गई। एक अन्य वीडियो में खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों का समूह चैथम हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं। वह लोग झंडे लहराते और खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करते देखे गए। विदेश मंत्री एस जयशंकर यूनाइटेड किंगडम (यूके) की आधिकारिक यात्रा पर है। 5 मार्च को उन्होंने चेवनिंग हाउस में ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी से रणनीतिक समन्वय, राजनीतिक सहयोग, व्यापार वार्ता,
शिक्षा, प्रौद्योगिकी सहित अन्य द्विपक्षीय मुद्दों पर लंबी लंबी चर्चा की। इसके बाद निर्धारित चर्चा के लिए चैथम हाउस पहुंचे।
विदेश मंत्री एस जयशंकर की ब्रिटेन यात्रा के दौरान सुरक्षा उल्लंघन पर विदेश मंत्रालय (एमईए) ने गुरुवार को प्रतिक्रिया व्यक्त की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने भड़काऊ गतिविधियों की निंदा की। खालिस्तान समर्थक अलगाववादियों के एक समूह ने लंदन में चैथम हाउस के बाहर प्रदर्शन किया, जहां जयशंकर बुधवार शाम % दुनिया में भारत का उदय और भूमिका% नामक सत्र में भाग ले रहे थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने विदेश मंत्री की ब्रिटेन यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा संबंधी चूक की घटना के फुटेज देखे हैं।” जायसवाल ने कहा कि हम अलगाववादियों और चरमपंथियों के इस छोटे समूह की, उकसावे वाली गतिविधियों की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि हम ऐसे तत्वों द्वारा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग किए जाने की निंदा करते हैं। हम अपेक्षा करते हैं कि ऐसे मामलों में मेजबान सरकार अपने कूटनीतिक दायित्वों का पूरी तरह से पालन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here