Home रायपुर छत्तीसगढ़ चेंबर महिला विंग एवं नारायणा एमएमआई अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में...

छत्तीसगढ़ चेंबर महिला विंग एवं नारायणा एमएमआई अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में स्तन कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

49
0

रायपुर(विश्व परिवार)। महिला चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष मधु अरोरा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तन कैंसर जागरूकता के अंतर्गत छत्तीसगढ़ चेंबर महिला विंग एवं नारायणा एमएमआई अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में आज पार्षद कार्यालय, हनुमान मंदिर चैबे कॉलोनी, रायपुर में सुबह 11ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक निःशुल्क स्तन जांच शिविर का आयोजन हुआ।
मधु अरोरा ने आगे बताया कि उक्त जांच शिविर में निम्नलिखित सेवाएं निरामई मशीन द्वारा निःशुल्क मैमोग्राफी, शुगर जांच एवं ब्लड प्रेशर की जांच सुविधा उपलब्ध करवाई गई।
उक्त जांच शिविर में लगभग 100 से अधिक महिलाओं ने उपस्थिति दर्ज करते हुए इस निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ लिया।
इस अवसर पर पार्षद अमर बंसल जी, पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ मीरा बघेल जी, डॉ कमल वर्मा जी, रश्मि वाधवा जी, महिला चेम्बर संरक्षक आभा मिश्रा, अध्यक्ष मधु अरोरा, महामंत्री पिंकी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रेरणा भट्ट, मीडिया प्रभारी इंदिरा जैन एवं विनीता शुक्ला सहित अन्य सदस्य तथा नागरिकगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here