रायपुर(विश्व परिवार) | कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होनें बताया कि बजट संतुलित रहा सभी वर्गो को कुछ न कुछ दिया गया है। आयकर स्लैब में परिवर्तन स्वागत योग्य है। मुद्रा लोन को 10 लाख रूपये से बढ़ाकर 20 लाख रूपये कर दिया गया है। युवाओ को रोजगार एवं स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित किया गया है। सोने के आयात पर कस्टम डूयटी् को घटाया गया है। इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया गया है। कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। एमएसएमई के लिए क्रेडिट गारंटी योजना शुरू की जायेगी । कुल मिलाकर बजट संतुलित एवं सकरात्मक है।