Home रायपुर छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरियों की बम्फर भर्तियां,आवेदन करने की अंतिम तिथि 10...

छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरियों की बम्फर भर्तियां,आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर

26
0

रायपुर(विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरियों की बम्फर भर्तियां हो रही है. रायपुर जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के कई पद रिक्त है. इसे ध्यान में रखते हुए जिले के कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना छिंदगढ़ ने आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आवेदन मंगाया है।
आंगनबाड़ी सहायिका के लिए यहां करें आवेदन
आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर है. आवेदिका एकीकृत बाल विकास परियोजना छिंदगढ में कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक के माध्यम से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं. इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना छिंदगढ से हासिल कर सकते हैं।
आंगनबाड़ी सहायिका के लिए शैक्षणिक योग्यता : विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आवेदिका को उसी राजस्व ग्राम की एवं नगरीय क्षेत्र के लिए उसी वार्ड का स्थानीय निवासी होना चाहिए. आवेदिका की उम्र 18 से 44 वर्ष निर्धारित की गई है।
आंगनबाड़ी सहायिका के इन रिक्त पदों पर भर्ती
परियोजना अधिकारी के मुताबिक, इन सभी ग्राम पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों में 01-01 आंगनवाड़ी सहायिका के पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए अभ्यर्थी 10 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
ग्राम पंचायत छिन्दगढ़ में आंगनबाड़ी केंद्र विनोदापारा।
छिन्दगढ़ के ग्राम रानीबहाल में आंगनबाड़ी केंद्र पिटटेपारा।
ग्राम पंचायत कांजीपानी में आंगनबाड़ी केंद्र पांण्डरीपानी।
ग्राम पंचायत गंजेनार के ग्राम कस्तुरी में आंगनबाड़ी केंद्र कुम्हारपारा, पटेलपारा और बोरगुत।
ग्राम पंचायत गंजेनार में आंगनबाड़ी केंद्र आमापारा, सोढ़ीपारा और गिरलागुढ़ा।
ग्राम पंचायत पाकेला में आंगनबाड़ी केंद्र ठोठापारा एवं बुटारास।
ग्राम पंचायत मुर्रेपाल के ग्राम चौपेल में आंगनबाड़ी केंद्र चौपेल 2
ग्राम पंचायत धोबनपाल में आंगनबाड़ी केंद्र मुरियापारा।
ग्राम पंचायत कुन्दनपाल में आंगनबाड़ी केंद्र बैट्टीपारा और हड़मापारा।
ग्राम पंचायत कुन्ना में आंगनबाड़ी केंद्र बण्डीपारा।
ग्राम पंचायत पेन्दलनार में आंगनबाड़ी केंद्र पटेलपारा।
ग्राम पंचायत डोलेरास में आंगनबाड़ी केंद्र पसैलपारा।
ग्राम पंचायत केरातोंग ग्राम अब्दुमपाल में आंगनबाड़ी केंद्र पखनागुड़ा, ग्राम बेन्द्रपानीे में आंगनबाड़ी केंद्र रेंगमपारा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here