Home भरतपुर अतिक्रमण हटाने गये तहसीलदार को व्यापारी ने जड़ दिया थप्पड़

अतिक्रमण हटाने गये तहसीलदार को व्यापारी ने जड़ दिया थप्पड़

51
0

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर(विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में मौहारपारा इलाके में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने पहुंचे तहसीलदार को एक व्यापारी ने थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद नितिन अग्रवाल नामक व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल में तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त बीते एक सप्ताह से राजस्व, नगरपालिका, और पुलिस अमले के साथ शहर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम चला रहे हैं। शुक्रवार को जब वह मौहारपारा इलाके में पहुंचे, तो वहां स्थित नितिन अग्रवाल की दुकान के बाहर रखे सीमेंट शीट को हटाने का निर्देश दिया। पटवारी दीपेंद्र सिंह ने शीट हटाने को कहा, और नितिन शीट हटा भी रहा था। लेकिन, तहसीलदार द्वारा सख्त लहजे में शीघ्रता करने की बात पर नितिन अग्रवाल नाराज हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि नितिन ने तहसीलदार को थप्पड़ मार दिया और गाली-गलौच शुरू कर दी।
घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नितिन अग्रवाल को हिरासत में लिया। इस घटना के बाद तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त और राजस्व अमला सिटी कोतवाली थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here