जबलपुर (विश्व परिवार)। भारत सरकार की महारत्न कंपनी गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में भाजपा मप्र के प्रदेश कोषाध्यक्ष सीए अखिलेश जैन को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के प्रस्ताव पर सर्च कमेटी के अनुमोदन पर अप्वाइंटमेंट कमिटी आफ केबिनेट द्वारा एक वर्ष के लिए पुनः स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है। सीए अखिलेश इसके पूर्व गेल (इंडिया) लिमिटेड में 5 अन्य स्वतंत्र निदेशकों के साथ 3 वर्ष स्वतंत्र निदेशक रह चुके हैं एवं उनमे से 3 को पुनर्नियुक्त किया है, जिसमें से सीए जैन भी हैं।