भिलाई (विश्व परिवार)। नगर निगम भिलाई क्षेत्र में क्षेत्र के कुछ तालाबों में नहर का पानी नहीं पहुंचा था। जिससे वहां पर जल भराव नहीं हो पाया था। बढ़ती गर्मी को देखते हुए लोगों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा था। जैसे ही नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह के संज्ञान में लाया गया उन्होंने तुरंत जल संसाधन विभाग को आदेशित किया। इससे दूसरे दिन ही पुनः नहर का पानी आना शुरू हो गया। अब भिलाई क्षेत्र के घासीदास तालाब, नक्टा तालाब, कुरुद तालाब एवं अन्य तालाबों में पानी पहुंचना शुरू हो गया है। आज निगम आयुक्त स्वयं जाकर के इसका निरीक्षण किये। स्थानीय निवासियों एवं जनप्रतिनिधियों का विशेष मांग था कि तालाब अभी नहीं भरे हैं इसलिए नहर का पानी चालू रहना चाहिए। पहले बसावट कम था इसलिए नहर का पानी आराम से सभी तालाब में शीघ्र पहुंच जाता था इससे वहां का भूजल स्तर भी बढ़ जाता था। लोगों को निस्तारी के लिए भरपूर पानी मिलता था। कुछ जगहों पर नहर का पानी पहुंचने वाले रास्ते लोगों द्वारा कब्जा कर के रास्ते को रोक दिया गया है। जिसके कारण पानी नहीं पहुंच पा रहा है ।अभी पानी का बहाव अच्छा है, शीघ्र ही जो भी तालाब नहर से जुड़े हुए तालाब भर दिए जाएंगे। निगम भिलाई का लोगों से अपील करता है कि अनावश्यक तालाब के पानी के बहाव को इधर-उधर डाइवर्ट मत करें, कुछ लोग नाली को तोड़ देते हैं, ऐसा ना करें। निगम की टीम निगरानी कर रही है। पकड़े जाने पर शासकीय काम में बाधा मानकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा।