रायपुर (विश्व परिवार)। Career Bloom Education Expo 2025 का दूसरा संस्करण 19 अप्रैल को अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम, रायपुर में शानदार सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन का आयोजन Bloomtime द्वारा किया गया, जिसमें SVA (Shanti Vijay Advertiser) ने आउटडोर मीडिया पार्टनर और Eblu (Godawari Electric Motors Pvt. Ltd.) ने मोबिलिटी पार्टनर के रूप में सहयोग किया।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 1,000 से अधिक कक्षा 12 वीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही, माता-पिता, शिक्षक, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि और करियर विशेषज्ञ भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Career Bloom – संभावनाओं से भरा एक मंच
इस एक्सपो को छात्रों को उनके शैक्षणिक और करियर मार्ग में दिशा और स्पष्टता देने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया था। Bloomtime की संस्थापक नेहा राहुल जैन, जो Career Bloom की परिकल्पना के पीछे की प्रेरणा हैं, ने इस मंच की शुरुआत को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए व्यावहारिक और सुलभकरियर मार्गदर्शन की भारी कमी थी। Career Bloom की शुरुआत इसी कमी को दूर करने के लिए की गई ताकि छात्रों को स्पष्टता, एक्सपोजर और मेंटरशिप मिल सके और वे स्कूल के बाद सही रास्ता चुन सकें।”
इस कार्यक्रम की एक खास प्रस्तुति थी श्री सिद्धार्थ राजहंस (नीति अधिकारी, संयुक्त राष्ट्र / भारत सरकार) का सत्र, जिन्होंने छात्रों को भविष्य के करियर विकल्पों, वैश्विक अवसरों और नवाचार की भूमिका के बारे में प्रेरणादायक बातें बताई। उनका संबोधन दिनभर की चर्चाओं, करियर एक्सप्लोरेशन और छात्रों के साथ संवाद की शुरुआत का आधार बना।
भाग लेने वाले प्रमुख संस्थानः
• AAFT विश्वविद्यालय (टाइटल प्रायोजक)
• अवंतिका विश्वविद्यालय (को-प्रायोजक)
• अंजनेया विश्वविद्यालय (सेशन प्रायोजक)
• अशोका विश्वविद्यालय
• एमिटी विश्वविद्यालय
• मैट्स विश्वविद्यालय
• श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय
• श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय
• मेडिकैप्स विश्वविद्यालय
• महिंद्रा विश्वविद्यालय
• AEC ओवरसीज एजुकेशन कंसल्टेंट्स
करियर चर्चाएं और प्रभावशाली पैनल डिस्कशन
पैनल में शामिल रहे:रोहित परख,सिद्धार्थ अग्रवाल,आनंद सिंघानिया, सुश्री ईशा झावर, और आकाश अग्रवाल
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आर्यन कटारिया ने अपनी प्रेरणादायक और हास्यपूर्ण कहानियों के माध्यम से छात्रों में रचनात्मकता और आत्मविश्वास के साथ सपनों को पूरा करने का उत्साह भरा।
पुरस्कार और मनोरंजन साथ-साथ कार्यक्रम में School Achievers Award प्रदान किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया, जैसे कि आस्था राजपूत (The Radiant Way) को उनकी अकादमिक उत्कृष्टता और नेतृत्व के लिए सराहा गया।
एक्सपो में संगीतमय प्रस्तुतियाँ, इंटरएक्टिव करियर गेम्स और जोश से भरपूर ऊर्जा देखने को मिली। कार्यक्रम का समापन तकी ड्रा के साथ हुआ, जिसमें स्मार्टवॉच, हेडफोन्स और गिफ्ट हैम्पर्स जैसे शानदार इनाम जीतकर छात्रों के चेहरे पर मुस्कान छा गई।