Home छत्तीसगढ़ केंद्रीय एजेंसियां निष्पक्ष रूप से कार्रवाई करती है : गृहमंत्री विजय शर्मा

केंद्रीय एजेंसियां निष्पक्ष रूप से कार्रवाई करती है : गृहमंत्री विजय शर्मा

48
0

रायपुर (विश्व परिवार)। महादेव सट्टा एप मामले को लेकर बुधवार को सीबीआई की टीम ने रायपुर और भिलाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई IPS अफसरों के घर छापेमार कार्रवाई की। वहीं विधायक देवेंद्र यादव के भिलाई निवास पर सीबीआई के अधिकारी पहुंचे। इसके अलावा कई आईपीएस अफसरों के ठिकानों पर भी अभी जांच चल रही है। छत्तीसगढ़ में हुई इस छापेमारी को लेकर अब सियासत भी गर्म हो गई है। एक ओर जहां कांग्रेस नेताओं ने इस द्वेशपूर्ण कार्रवाई कहा तो दूसरी ओर भाजपा नेताओं ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां निष्पक्ष रूप से कार्रवाई करती है।
छापे को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि CBI कई जगहों पर पहुंचने की जानकारी हुई है। किस विषय पर छापा पड़ा है यह नहीं मालूम है। कई मुद्दों पर CBI जांच चल रही है। सदन में नेता प्रतिपक्ष ने CBI पर विश्वास जताया है।
कांग्रेस के अधिकतम लोगों को CBI पर विश्वास है। कांग्रेस में कुछ लोग हैं जो गड़बड़ी किए हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि CBI की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित नहीं है। CBI की किसी पार्टी की नहीं होती है। जहां गड़बड़ी होती है, वहां कार्रवाई करती है। कांग्रेस चुनाव के समय केंद्रीय एजेसिंयों के दुरुपयोग का आरोप लगाती थी, अब तो चुनाव भी नहीं है, फिर भी कार्रवाई हो रही है। केंद्रीय एजेंसियां निष्पक्ष रूप से कार्रवाई करती है। कांग्रेस के लोगों को जांच में सहयोग करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here