रायपुर (विश्व परिवार)। विधानसभा में बजट सत्र का आज पांचवां दिन है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा में राज्य का 25वां और साय सरकार का दूसरा बजट पेश कर रहे हैं। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी लाल मखमली बैग लेकर अपने बंगले से वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने भगवान राम को दंडवत् होकर प्रणाम किया। इसके बाद मंत्री चौधरी छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए रवाना हुए।
करीब 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है बजट
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी 1 लाख 60 हजार करोड़ से अधिक का बजट पेश कर सकते हैं। पिछले सत्र में वित्त मंत्री ने 1 लाख 47 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। इस बार के बजट में महतारी वंदन योजना, बड़े शहरों में फ्री वाई-फाई, और टूरिज्म को लेकर भी कई ऐलान हो सकते हैं।