रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् ने 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार कक्षा 10वीं (पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष) का पास प्रतिशत 53.49% और कक्षा 12वीं (उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष) का 71.01% दर्ज किया गया है। परीक्षा परिणाम की घोषणा मंडल के सचिव राजेश पांडे द्वारा की गई।
वर्ष 2025 की परीक्षा में कुल 3058 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे, और ये परीक्षाएं राज्यभर के 36 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थीं। इस बारे में सहायक संचालक (परीक्षा) ने जानकारी दी है। गौरतलब है कि वर्ष 2024 में परीक्षा परिणाम काफी बेहतर रहा था। उस वर्ष कक्षा 10वीं का रिजल्ट 98.48% और कक्षा 12वीं का 98.43% था। 10वीं में 777 परीक्षार्थियों में से 470 ने प्रथम, 284 ने द्वितीय और 23 ने तृतीय श्रेणी प्राप्त की थी। उस वर्ष चंद्रभागा कश्यप (जांजगीर-चांपा) टॉपर बनी थीं। वहीं 12वीं कक्षा में कुल 565 छात्र-छात्राएं पास हुए थे, जिनमें से 462 ने प्रथम, 96 ने द्वितीय और 7 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था। बलरामपुर की यामिनी भगत ने इस परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।