Home धमतरी CG TET Exam 2024: इस परीक्षा में भी हुई बड़ी गलतियां! विद्यार्थियों...

CG TET Exam 2024: इस परीक्षा में भी हुई बड़ी गलतियां! विद्यार्थियों ने कहा – बोनस अंक दें या रद्द करें…

26
0

धमतरी(विश्व परिवार) | रविवार को सीजी टेट परीक्षा का आयोजन हुआ। व्यापम द्वारा ली गई इस परीक्षा में धमतरी जिले के भखारा महर्षि वेदव्यास शासकीय कालेज में लापरवाही सामने आई। यहां परीक्षार्थियों को आधे घंटे बाद प्रश्न पत्र और एक घंटे बाद ओएमआर शीट दी गई। परीक्षा का समय 2 से 4.45 बजे तक था।

एक से डेढ़ घंटे बाद यहां के परीक्षार्थी प्रश्न पत्र हल करना शुरू किए। परीक्षा केन्द्र में ही परीक्षार्थियों ने केन्द्राध्यक्ष को बोनस अंक देने या परीक्षा रद्द करने संबंधी ज्ञापन सौंप दिया था। सोमवार (CG TET Exam 2024) को सभी परीक्षार्थी कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे। यहां भी परीक्षार्थियों ने बोनस अंक देने या परीक्षा को शासनस्तर से रद्द करने की मांग की है।

CG TET Exam 2024: विद्यार्थियों ने कहा….

कलेक्ट्रेट पहुंचे डामेश सिन्हा, चंपेश्वरी साहू, दुर्गेश साहू, धर्मराज कंवर, तेजेन्द्र साहू ने कहा कि परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे गए थे। ओएमआर शीट लगभग सवा घंटे बाद मिली, जिसके कारण प्रश्नों के उत्तर नहीं लिख पाए। कम समय के कारण आखिरी आधे घंटे में बिना पढ़े ही टिक लगाना पड़ा।

टेट जैसे प्रमुख परीक्षा में सिर्फ एक घंटे में ही सारे प्रश्नों को हल करना मुश्किल था। इसका सीधा नुकसान परीक्षार्थियों को हुआ है। इस स्थिति में शासन को फिर से परीक्षा लेनी चाहिए या फिर बोनस अंक (CG TET Exam 2024) देना चाहिए। भखारा सेंटर में लगभग 4 सौ परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here