Home रायपुर CG Weather Update : प्रदेश में अब ठिठुराने वाली ठंड शुरू, दक्षिण...

CG Weather Update : प्रदेश में अब ठिठुराने वाली ठंड शुरू, दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी तेजी से गिरा पारा

27
0

रायपुर(विश्व परिवार)। प्रदेश में अब ठिठुराने वाली ठंड शुरू हो गई है. उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर के बाद अब दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी तेजी से पारा गिरा है. माना में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और रायपुर में 14 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।
वहीं दुर्ग में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और राजनांदगांव में 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान बलरामपुर में 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को भी न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है. मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार नारायणपुर में न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस, बस्तर में 12.6 डिग्री सेल्सियस, दंतेवाड़ा में 12.3 डिग्री सेल्सियस, बीजापुर में 13.5 डिग्री सेल्सियस और सुकमा में 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उधर, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सरगुजा में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस, बलरामपुर-रामानुजगंज में 8.8 डिग्री सेल्सियस, जशपुर में 12.4 डिग्री सेल्सियस, पेंड्रा में 10 डिग्री व कोरिया में 10.8 डिग्री, महासमुंद में 11.4 डिग्री, दुर्ग में 12 डिग्री, राजनांदगांव में 13 और बालोद में 12.8 दर्ज किया गया. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि वातावरण में नमी के कारण छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है, लेकिन प्रदेशभर में न्यूनतम तापमान में गिरावट का क्रम जारी है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. रायपुर में 26 नवंबर को आकाश मुख्यतः साफ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकती है।
रायपुरियंस दिन में भी ठिठुरने लगे
राजधानी में दिन में भी ठंड का अहसास हुआ. ज्यादातर लोग दिनभर गरम कपड़ों में नजर आए. माना और शहर के आउटर क्षेत्र में ठंड ज्यादा लग रही थी. मंगलवार को आकाश साफ रहने पर पारा और गिरने की संभावना है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here