बीना (विश्व परिवार)। नगर के अग्रणी व्यापारी वरिष्ठ समाजसेवी रहे कीर्ति शेष संदीप ममता जैन के सुपुत्र चिरंजीव सरस एवं बिरधा निवासी सुनील जैन अनीता जैन की सुपुत्री सौकां. सुरभि का शुभ मंगल पाणिग्रहण संस्कार गत दिवस खिमलासा रौड स्थित होटल सिटी टाप से संपन्न हुआ विवाह।
उत्सव में उभय पक्ष के सगे संबंधी जनों शुभचिंतकों इस मित्रों समाजसेवियों, व्यापारियों ने सम्मिलित होकर के नव दंपति को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेंट की।
आगतजनों का स्वागत संजय संजना जैन सुधीर कीर्तिमाला जैन शुभांशु भावना जैन ने किया ।
दैनिक विश्व परिवार “परिवार” नव दम्पति के भावी यशस्वी, सुदीर्घ एवं सुखी जीवन हेतु अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता है।