Home छत्तीसगढ़ सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने जोन 2 क्षेत्र के नालों की सफाई का...

सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने जोन 2 क्षेत्र के नालों की सफाई का जोन कमिश्नर सहित किया निरीक्षण

27
0

रायपुर (विश्व परिवार)। आज नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने नगर निगम जोन 2 के क्षेत्र के अंतर्गत मौदहापारा में महाबीर गौशाला के सामने नाला, मौदहापारा मस्जिद के समीप नाला, के. के. रोड में मौदहापारा पुलिस थाना के समीप नाला,जयस्तम्भ चौक के समीप का नाला चेम्बर, शहीद स्मारक भवन के पास नाला, रजबंधा मैदान क्षेत्र में नाला सहित जोन क्षेत्र के विभिन्न नालों की सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे, कार्यपालन अभियंता पी. डी. धृतलहरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लवनिया, उप अभियंता श्री तिग्गा की उपस्थिति में किया. सभापति ने बारिश पूर्व नालों में जेसीबी लगवाकर औऱ मेन्युअल सफाई करवाई. जयस्तम्भ चौक के पास नाला चेम्बर की सफाई करवाई. सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने अधिकारियों को बारिश पूर्व सभी बड़े नालों की तले तक पूर्ण सघन सफाई करवाकर गन्दे पानी की निकासी सुगम बनाने निर्देशित किया है, ताकि कहीं भी बारिश में जल के भराव की समस्या ना आये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here