रायपुर (विश्व परिवार)। आज रायपुर नगर पालिक निगम के सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने नगर निगम जोन 1 के तहत शिवाजी वार्ड में अधोसरंचना मद से 24 लाख रुपए की स्वीकृत लागत से निर्माणाधीन नाला के कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया।यह नाला पैराडाइज होटल से खमतराई बाजार तक बनेगा। इस नाला निर्माण कार्य से सड़क में जलभराव की जन समस्या दूर हो सकेगी।