रायपुर { विश्व परिवार } । भीम आर्मी संस्थापक और उत्तर प्रदेश से नगीना सीट से सांसद श्री चंद्र शेखर आजाद अपने 2 दिवसीय दौरे पर 20 व 21जनवरी को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। जहां वे
बलौदा बाजार हिंसा में जेल में बंद सतनामी समाज के निर्दोष लोगों की रिहाई की मांग कर राजभवन में राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपेगे। इसी मामले में भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मनोज बंजारे और पूरी टीम लगातार छत्तीसगढ़ प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और सभी जगह कलेक्टर को ज्ञापन सौंप रहे हैं निर्दोष लोगों को निःशर्त रिहाई की मांग की जा रही है।