भोपाल (विश्व परिवार)। जैन सोशल ग्रुप चंद्रप्रभु द्वारा आयजित चार दिवसीय टेनिस डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट चैम्पियंस लीग जो की अरेरा कॉलोनी स्थित ओल्ड कैम्पियन खेल मैदान भोपाल पर टीवीखेली जा रही थी फाइनल मुकाबले में चन्द्रप्रभु चैंपियंस टीम ने टीम एबीएम को हराकर टूनामेंट के विजेता का खिताब अपने नाम किया वहीं महिलाओं के फाइनल मुकाबले में टीम सुव्रत स्ट्राइकर ने टीम वासुपूज्य को हराकर खिताब अपने नाम किया अध्यक्ष विशाल जैन क्रिकेटर और महिलाओं की अध्यक्ष नव्या जैन ने मौजूद दर्शकों की करतल ध्वनि के साथ ट्रॉफी ग्रहण की सौहार्दपूर्ण माहौल में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों ने अपनी खेल में निपुणता का परिचय दिया जैन समाज के प्रवक्ता अंशुल जैन संयोजक अमित जैन कलश ने बताया टूर्नामेंट निरंतर आपसी मेल मिलाप और खेलों को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है सभी टीमों ने निरंतर प्रेक्टिस के बाद अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया ग्रुप के सचिव प्रियेश जैन ने बताया टूर्नामेंट में सकल जैन समाज भोपाल की 12 टीम पुरूष की एवं चार टीम महिलाओं की टीम ने भाग लिया विशेष उत्साह महिलाओं की टीम में देखा गया जिसमें समाज की सभी एक्टिव बहू और बेटियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया टूर्नामेंट में सभी व्यवस्थाएं हाईटेक की गई थी दो विशाल स्क्रीन के साथ दर्शन को बैठने की विशेष व्यवस्था की गई थी टूर्नामेंट में मुख्य अथितियों में महापोर मालती राय विधायक श्री रामेश्वर शर्मा ,भाजपा प्रदेश मंत्री राहुल कोठरी , जिलाध्यक्ष रविंद्र यति पूर्व संभाग आयुक्त कविंद्र कियावत आईपीएस संदेश जैन,अपर कलेक्टर सुधीर जैन , मिसेज यूनिवर्स अमृता त्रिपाठी मिसेज एम पी निशिता सिंह पूर्व पार्षद सोनू भाभा जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष देवेंद्र कांसल रविन्दफेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव विपुल बाँझल दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट भोपाल के अध्यक्ष मनोज जैन बांगा जी मुख्य प्रायोजक जे के स्टोन से जीतेश जैन एवं भूटानी इंफ़्रा से राजेश रंजन रॉय एवं श्रीमती मधु त्रिवेदी जी, प्रमोद जैन हिमांशु, मनोज प्रधान, मुकेश जैन शीतल, सुधीर जैन बीकूल आइसक्रीम, गौरव जैन टेक्नोड्रग्स, राजचंद्रा फ़्लोकेम, एयू बैंक से ब्रांच प्रबंधक रसिक जी ने टूनामेंट समापन पर विजयी टीम को पुरस्कार वितरण किया सभी अतिथिगणो ने उपस्थिति देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। जैन सोशल ग्रुप चन्द्रप्रभु के अध्यक्ष विशाल जैन क्रिकेटर, सचिव प्रियेश जैन एवं कोषाध्यक्ष अचल जैन ने सभी अतिथियों का सम्मान एवं आभार व्यक्त किया ,, अंशुल जैन