Home रायपुर मौसम में बदलाव, बारिश का अलर्ट 16 जिलों के लिए जारी

मौसम में बदलाव, बारिश का अलर्ट 16 जिलों के लिए जारी

27
0

रायपुर(विश्व परिवार)। आईएमडी मौसम विभाग एजेंसी द्वारा जारी समाचार के अनुसार मौसम में अगले 24 घंटे में बदलाव के साथ ही 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मौसम में बदलाव के साथ कुछ जिलों में बारिश के साथ ही अच्छी ठंड पडऩे की संभावना है। बस्तर में 8 दिसंबर एवं सरगुजा में अगले 48 घंटे में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। ज्ञात हो कि इस बार नवंबर में प्रतिवर्षानुसार पडऩे वाली ठंड का अभाव देखा गया है। नवंबर में भी अधिकांश ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोग रात एवं दिन को पंखा लगाकर सोते पाये गये। छत्तीसगढ़ में मौसम के मिजाज बदलने के साथ ही पश्चिमी क्षेत्र के कारण होने वाली बदली बारिश में कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर गरियाबंद, धमतरी, बालोद, कबीरधाम, राजनांदगांव, मोहला मानपुर, कांकेर एवं नारायणपुर में अगले 48 घंटों में मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण बस्तर संभाग के जिलों में आज शाम रात को पानी बरस सकता है। वहीं सरगुजा में मौसम शुष्क होने के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा।
तोकापाल दंतेवाड़ा में 7 मिली बारिश दर्ज
पिछले सप्ताह गुरुवार को प्रदेश में सबसे ठंडा अंबिकापुर रहा यहां रात का तापमान 9.4 डिग्री रिकार्ड किया गया। बस्तर जिले के तोकापाल दंतेवाड़ा, कटेकल्याण में 7.2 मिली बारिश हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here