Home नई दिल्ली सोनिया-राहुल गांधी और सैम पित्रोदा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का...

सोनिया-राहुल गांधी और सैम पित्रोदा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन

78
0

नई दिल्ली (विश्व परिवार)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और ओवरसीज कांग्रेस प्रमुख सैम पित्रोदा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार राजनीतिक विरोधियों को दबाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। पार्टी ने इसके विरोध में देशभर में आंदोलन का ऐलान किया है। राज्य मुख्यालयों में ईडी कार्यालयों के बाहर और जिलों में केंद्र सरकार के दफ्तरों के सामने विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह कार्रवाई लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है, जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। पार्टी ने इसे ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ की संज्ञा दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here