आरंग (विश्व परिवार)। अंचल के ग्राम चरौदा के “भुईयां के गोठ” नाचा पार्टी के कलाकारों ने राजिम कुंभ में प्रथम दिवस ही प्रस्तुति दी। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। भुइंया के गोठ नाचा पार्टी के मैनेजर राजकुमार यादव ने बताया विगत तीन चार वर्षों से इनकी नाचा पार्टी को संस्कृति विभाग द्वारा राजिम कुंभ में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया जाता है। उन्होंने बताया विलुप्त हो रही नाचा विधा को राजिम कुंभ में प्रस्तुति से कलाकारों में हर्ष की लहर है। वही स्वयं सेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन ने राजिम कुंभ में नाचा कलाकारों की प्रस्तुति पर हर्ष व्यक्त करते हुए कलाकारों को बधाई दिए हैं।