Home आरंग चरौदा के छात्र लिखेश का हुआ जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन

चरौदा के छात्र लिखेश का हुआ जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन

35
0
  • शिक्षकों व ग्रामीणों में हर्ष की लहर

आरंग (विश्व परिवार)। ग्राम चरौदा के नवीन प्राथमिक शाला सड़क पारा चरौदा के छात्र लिखेश धीवर पिता टुकेश्वर धीवर का नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं के लिए चयन हुआ है। जिससे शिक्षकों व ग्रामीणों में हर्ष की लहर है। छात्र की इस उपलब्धि के लिए नवीन प्राथमिक शाला सड़क पारा चरौदा के प्रधान पाठक सुशील कुमार आवडे, शिक्षक जितेंद्र यदु, शिक्षिका पायल शुक्ला, पार्वती साहू,प्रभा साहू ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र लिखेश का मुंह मीठा कराया। वहीं विधायक प्रतिनिधि तोषण साहू, एसएमसी अध्यक्ष देवलाल साहू,ग्राम पंचायत चरौदा के सरपंच देवशरण धीवर,नोडल प्राचार्य सीएल साहू, संकुल समन्वयक जीतेंद्र शुक्ला, भिलाई की प्रधान पाठिका डार्थी तांडी, शासकीय पूर्व एवं प्राथमिक शाला चरौदा के समस्त स्टाफ, संकुल के शिक्षक, शिक्षकागण सहित ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए लिखेश को शुभकामनाएं दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here