Home Blog महावीर जन्मकल्याणक पर गौमाता के लिए छप्पनभोग महावीर महाप्रसादी भैरव सोसायटी में...

महावीर जन्मकल्याणक पर गौमाता के लिए छप्पनभोग महावीर महाप्रसादी भैरव सोसायटी में – दिनभर गायों के झुंड ने भोग लगाया

49
0

रायपुर { विश्व परिवार } खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणि प्रभ सूरीश्वर जी द्वारा प्रतिष्ठित श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी , भैरव सोसायटी में भगवान महावीर स्वामी 2624 वाँ जन्मकल्याणक महोत्सव के अंतर्गत मानव सेवा , मूक पशुओं , पक्षियों के लिये जियो और जीने दो पखवाड़ा मनाया जा रहा है । श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया ने बताया कि प्रातः 6 बजे से भैरव सोसायटी में छप्पनभोग महावीर महाप्रसादी का आयोजन किया गया …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here