रायपुर (विश्व परिवार)। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन है. आज डिप्टी सीएम विजय शर्मा और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने-अपने विभागों से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देंगे. यह दिन विधानसभा के कामकाजी एजेंडे के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की जाएगी, जो राज्य की नीतियों और योजनाओं को लेकर महत्वपूर्ण सवालों के जवाब देने का अवसर प्रदान करेगा।