रायपुर (विश्व परिवार)। छग के गृहमंत्री विजय शर्मा ने केंद्रीय संस्कृति पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। X पर जानकारी साझा करते शर्मा ने बताया, आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी से सौजन्य भेंट कर उन्हें भोरमदेव मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
वहीं मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले पर कहा, पुलिस ने 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, चौथे और मुख्य आरोपी को भी हैदराबाद से गिरफ्तार कर बीजापुर लाया गया है। उनके खाते फ्रीज कर दिए गए हैं… इस पूरे षड्यंत्र पर 11 सदस्यीय SIT जांच कर रही है।