Home रायपुर छत्तीसगढ़ साहित्य एवं संस्कृति संस्थान प्रदेश महिला इकाई की बैठक संपन्न

छत्तीसगढ़ साहित्य एवं संस्कृति संस्थान प्रदेश महिला इकाई की बैठक संपन्न

38
0

रायपुर(विश्व परिवार) | छत्तीसगढ़ साहित्य संस्कृति संस्थान प्रदेश महिला इकाई द्वारा रविवार को प्रेस क्लब रायपुर मोती बाग में प्रांतीय एवं जिला इकाई की बैठक संपन्न हुई जिसमें छत्तीसगढ़ साहित्य संस्कृति संस्थान के संरक्षक डॉ सुशील त्रिवेदी सतीश जायसवाल एवं महासचिव डॉ सुधीर शर्मा व डॉ चितरंजन कर के मार्गदर्शन में महिला इकाई की अध्यक्ष शकुंतला तरार ,महासचिव डॉ सीमा निगम, उपाध्यक्ष डॉ सीमा श्रीवास्तव, लतिका भावे एवं नगर अध्यक्ष डॉ मीता अग्रवाल मधुर एवं भाटापारा जिला अध्यक्ष डॉ सीमा अवस्थी मिनी , डॉ कमल वर्मा उपस्थित थे।
आज की बैठक में महिला साहित्य संस्कृति महिला इकाई द्वारा प्रस्ताव पास किया गया कि साहित्य एवं संस्कृति के समागम के रूप में यह संस्था कार्य करने के लिए कटिबंध है यह संस्था छत्तीसगढ़ स्तर की महिलाओं को संगठित कर साहित्य के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति के उत्थान के लिए कार्य करेगी। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में महिला इकाई का गठन किया जाएगा एवं साल में दो बार प्रांतीय स्तर के कार्यक्रम एवं राजधानी रायपुर में साहित्य एवं संस्कृति को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर करती रहेगी।
प्रांतीय बैठक में रायपुर नगर की महिला साहित्यकारों की उपस्थिति विशेष तौर पर देखी गई जिसमें रायपुर की सबसे वरिष्ठ साहित्यकार डॉ आशा मानव,श्रीमती माधुरी कर, रत्ना पांडे,अनीता झा, विजया ठाकुर, शालू सूर्या , मंजूषा अग्रवाल,सुमन शर्मा बाजपेई, जय श्री शर्मा, भारती यादव मेधा ,सुप्रिया शर्मा ,प्रीति रानी तिवारी, पल्लवी झा ,श्रद्धा पाठक व डॉ, भारती अग्रवाल , उर्मिला उर्मी आदि के द्वारा इस प्रस्ताव के क्रियान्वयन करने हेतु सहमति दी। छत्तीसगढ़ संस्कृति एवं साहित्य संस्थान की महिला इकाई बहुत ही ऊर्जावान एवं महिला क्रांति के सूत्र धार रूप में उभर कर सामने आए हैं , जिन्होंने अपने पहले कार्यक्रम की शुरुआत अतिशीघ्र करने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here