रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ महतारी प्रीमियर लीग का जोरदार आगाज हो गया है। इस प्रतियोगिता का आगाज 7 जनवरी से रायपुर स्थित गुढ़ियारी के दही हांड़ी मैदान में हो रहा है। यह प्रतियोगिता 21 जनवरी तक चलेगी। आईपीएल की तर्ज पर इस प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में हिंसा लेने प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से खिलाडी पहुंचे है। छत्तीसगढ़ महतारी प्रीमियर लीग के प्रेसिडेंट अनिमेष शर्मा ने बताया की खिलाड़ियों का चयन ऑक्शन की प्रक्रिया से किया गया है। प्रतियोगिता में प्रथम प्राइज चार लाख वह द्वितीय स्थान आने वाली टीम को ढाई लाख का इनाम दिया जाएगा। शाम प्रातः 4 बजे से इस प्रतियोगिता की शुरवात होती है ,जो रात 12 बजे तक चलता है। प्रतियोगिता में कुल बारह टीमों ने हिसा लिया है। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट खिलाड़ियों को एक्सपोजर करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस टूर्नामेंट में थर्ड अंपायर की भी व्यवस्था की गई है। आयोजकों ने बतया की इस टूर्नामेंट को कराने में बसंत अग्रवाल, कारण शर्मा, गौरव बत्रा एवं नीरज गोयल की विशेष भूमिका रही।