रायपुर (विश्व परिवार)। हैदराबाद में होने वाले इंटरनेशनल रिंग फाइट चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ रिंग फाइट एसोसिएशन की टीम गुरुवार, 22 मई को रायपुर- सिकंदराबादा एक्सप्रेस से रवाना हुई। एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन दंडवते, सचिव ओपी कटारिया सहित अनेक पदाधिकारियों ने शाम 4.45 बजे रायपुर स्टेशन से शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। सभी खिलाड़ी 23 मई को सुबह 8 बजे सिकंदराबाद पहुंचेंगे। जहां चंद घंटों के बाद ही चैंपियनशिप का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। फिर छत्तीसगढ़ की टीम के खिलाड़ियों के भी मुकाबले शुरू हो जाएंगे। एसो. के महासचिव और टीम के कोच ओपी कटारिया और कोच प्रवीण क्षीरसागर टीम के साथ गए हैं। इसके साथ बालक वर्ग में तुषार वर्मा, वेदांत साहू, योगेश यादव, पुष्कर साहू, गौरव हिमने व बालिका वर्ग में वर्तिका क्षीरसागर, तनवी साहू, याशिका साहू और सानिका मिश्रा रवाना हुई।