रायपुर { विश्व परिवार } : छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता आज से शुरू हो गई है। आपको बता दे की राजधानी रायपुर के माना स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की चौथी बटालियन शूटिंग रेंज में आयोजित की गई है। यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ राइफल एसोसिएशन और जिंदल ग्रुप के तत्वाधान में की जा रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश की 23वी निशानेबाजी प्रतियोगिता का उदघाटन आज किया गया। जिंदल ग्रुप के प्रेसिडेंट श्री प्रदीप टंडन ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से बच्चें हिस्सा लेने आते है,जिसमे पांच मीटर से लेकर पचास मीटर पिस्टल और राइफल प्रतियोगिता की जाती है। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों द्वारा भी हिस्सा लिया जाता है। आगे इस प्रतियोगिता में सफल होने वाले निशानेबाज पहले मावलंकर जायेंग तत्पश्चात नेशनल निशानेबाजी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। यह प्रतियोगिता पुरुष, महिला दोनो लिए आयोजित की जाती है तथा यह प्रतियोगिता एक सप्ताह तक चलेगी।