Home रायपुर छत्तीसगढ़ की पहली आधुनिक मशीन एनटलिया प्रो मशीन से फेफड़े का बेहतरीन...

छत्तीसगढ़ की पहली आधुनिक मशीन एनटलिया प्रो मशीन से फेफड़े का बेहतरीन ईलाज की सुविधा…….

20
0

रायपुर (विश्व परिवार)। अवंति बाई चौक ,लोधीपारा, पंडरी रोड,कांपा में स्थित वृन्दा चेस्ट & एलर्जी केयर में रायपुर के प्रसिद्ध एलर्जी एवं अस्थमा के डॉक्टर डॉ केदारनाथ देवांगन ने बताया कि हमारे यहाँ सभी प्रकार के एलर्जी का जैसे इसके अलावा छत्तीसगढ़ की पहली आधुनिक मशीन एनटलिया प्रो द्वारा फेफड़े के सभी प्रकार के रोगों का इलाज इस मशीन को सभी मरीज एवं बच्चे व बुजुर्ग टेस्ट कर सकते है। मशीन में टेस्ट करने के लिए नॉर्मल सास की जरूरत है एनटलिया प्रो मशीन से फेफड़े में क्या तकलीफ है देखकर सही तरीके से ट्रीटमेन्ट कर इलाज कर सकते है फेफड़े की बीमारी का इलाज इस मशीन से पता कर सकते है (C O P D, अस्तमा,IlD) इससे सिगरेट तमाखू फेफड़े सिकुड़ने की बीमारी का इलाज किया जा सकता है फेफडे में होने वाली बीमारी का इस मशीन से इलाज संभव है कि नही और रोग का निदान कितने समय मे होगा यह पता कर सकते है इस मशीन से श्वास की छोटी छोटी नलियों में कितनी दिक्कत है बता सकते है जो कि सिटी स्कैन में भी पता नही चलता।( श्वाश,छाती,एलर्जी एवं निद्रा रोग विषेयज्ञ) द्वारा मरीजो को एलर्जी एवं अस्थमा के रोगों का सफल इलाज किया जा रहा है।उक्त केयर सेन्टर में दस हजार से अधिक मरीजो के एलर्जी अस्थमा की दवा इम्मुनोथेरपी से बंद हुई है।
डॉ देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे हॉस्पिटल में सभी प्रकार की एलर्जी जैसे अस्थमा• न्यूमोनिया• गहन रोग •सी.ओ.पी.डी. (फेफड़ा फैलना)• शुगर • ILD (फेफड़ा सिकुड़ना)• ब्लड प्रेशर • निद्रा रोग (Sleep Study) • लंबी सर्दी खांसी एवं सांस की समस्या• दूरबीन द्वारा फेफड़े की जांच• बच्चों में बार-बार सर्दी खांसी का ईलाज बेहतर चिकित्सा सविधा द्वारा किया जाता है। वृन्दा चेस्ट & एलर्जी केयर प्रातः 10 से 3 बजे एवं शाम 6 बजे 9 बजे तक एवं रविवार को प्रातः 10 से 1 बजे तक खुला रहेगा। डॉ केदारनाथ देवांगन छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा हेल्थ अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here