Home रायपुर रामकृष्ण केयर अस्पताल में छत्तीसगढ़ का सबसे अत्याधुनिक आर्थो रोबोट का शुभारंभ

रामकृष्ण केयर अस्पताल में छत्तीसगढ़ का सबसे अत्याधुनिक आर्थो रोबोट का शुभारंभ

37
0
  • जोड़ प्रत्यारोपण अब होगा ज्यादा सटीक

रायपुर (विश्व परिवार)। रायपुर में, उन्नत रोगी देखभाल की दिशा में एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए, रामकृष्ण केयर अस्पताल ने VELYS रोबोटिक-असिस्टेड सॉल्यूशन (VRAS) आर्थोपेडिक रोबोट का शुभारंभ हुआ। यह आर्थोपेडिक रोबोट छत्तीसगढ़ का सबसे अत्याधुनिक रोबोट है – जो घुटने एवं कूल्हे के जोड़ प्रत्यारोपण से पीड़ित रोगियों के लिए सर्जरी में अधिक सटीकता, छोटा चीरा एवं तेज रिकवरी व डिस्चार्ज का भरोसा देती है।
आज रामकृष्ण केयर अस्पताल में लॉन्च समारोह आयोजित किया गया, जहाँ अस्पताल के प्रख्यात आर्थोपेडिक सर्जनों की उपस्थिति में इस अत्याधुनिक आर्थोपेडिक रोबोट का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में रामकृष्ण केयर अस्पताल के मेडिकल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ. संदीप दवे के साथ डॉ. पंकज धबलिया (भ्व्क्. आर्थोपेडिक्स, ट्रामा, जोड़ प्रत्यारोपण एवं स्पोर्ट्स इन्जूरी), डॉ. अंकुर सिंघल (चीफ रोबोटिक जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन), डॉ. प्रतीक धबलिया (रोबोटिक जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन), डॉ. सुमन नाग (आर्थोस्कोपी एवं स्पोर्ट्स इन्जूरी), डॉ. ललित जैन (कंसल्टेन्ट आर्थोपेडिक्स) एवं हॉस्पिटल के अन्य वरिष्ठ कंसल्टेन्ट, व्ज् टीम एवं नर्सिंग टीम उपस्थित थे।
डॉ. संदीप दवे ने कहा, ‘‘रोबोटिक जोड़ प्रत्यारोपण के शुभारंभ के साथ, रामकृष्ण केयर अस्पताल अपने मरीजों को बेहतर परिणाम देने में अधिक सफल रहेगा एवं हम आने वाले दिनों में चिकित्सा को और बेहतर बनाने में समर्थ रहेंगें।’’
डॉ. पंकज धाबलिया ने कहा कि – ‘‘यह तकनीक हमें अत्याधिक सटीक सर्जरी करने में सक्षम बनाती है जो छोटा चीरा, कम दर्द और रोगी का शीघ्र रिकवरी सुनिश्चित करता है।’’
डॉ. अंकुर सिंघल ने कहा – ‘‘हमें छत्तीसगढ़ में ऐसे उन्नत आर्थोपेडिक रोबोटिक समाधान प्रदान करने पर गर्व है। प्उंहमसमेे कम खर्च, सर्जन के हाथों में पूरा नियंत्रण कम रिस्क के साथ होता है। इस सी.टी. फ्री जोड़ प्रत्यारोपण तकनीक से मरीजों का बेहतर रिकवरी सुनिश्चित होगी।’’
डॉ. प्रतीक धाबलिया ने कहा – ‘‘जोड़ प्रत्यारोपण को अधिक सफल करने में वेलीस की यह रोबोट सक्षम है और इसके माध्यम से हमारे मरीजों का बेहतर इलाज कर पायेंगे। यह छत्तीसगढ़ का सर्वप्रथम VELYS Imageless रोबोटिक सिस्टम है।’’
VELYS आर्थोपेडिक रोबोट के साथ, रामकृष्ण केयर अस्पताल छत्तीसगढ़ में रोबोटिक घुटने एवं कूल्हे के प्रत्यारोपण का केंद्र बन गया है, जो घुटने एवं कूल्हे का इलाज और अधिक सरलता से किया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here