Home रायपुर मनोहर गौशाला की ‘कपिला’ माता की मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री ने की पूजा

मनोहर गौशाला की ‘कपिला’ माता की मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री ने की पूजा

23
0

रायपुर(विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष विशेषर सिंह के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गौ सेवा से जुड़ी दो स्टॉल लगाए गए थे। इसमें से एक मनोहर गौशाला खैरागढ़ का गौ उत्पाद प्रशिक्षण केंद्र था, जिसका प्रतिनिधित्व गौशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने किया। यहां गौमूत्र व गोबर व गौ मूत्र से बनने वाले उत्पाद के स्टॉल लगाए गए थे, साथ इसे बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा स्टॉल में पहुंचे और इसकी खूब सराहना की। इस दौरान उन्होंने मनोहर गौशाला से लाई गई ‘कपिला’ गौ माता की पूजा कर उन्हें माला पहनाई। इसके बाद डॉ. जैन ने मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों को गाय एक वरदान पुस्तक, फसल अमृत सहित अन्य उत्पाद उन्हें भेंट की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here