Home रायपुर मुख्यमंत्री ने ‘टीम प्रहरी’ के छह वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना...

मुख्यमंत्री ने ‘टीम प्रहरी’ के छह वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

37
0
  • राजधानी रायपुर की सड़कों से अवैध गुमटी हटाने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने जिला और पुलिस प्रशासन की पहल

रायपुर (विश्व परिवार)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम परिसर से ‘टीम प्रहरी’ दल के छह वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
राजधानी रायपुर की सड़कों से अवैध गुमटियां और अतिक्रमण हटाने तथा ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए जिला तथा पुलिस प्रशासन द्वारा यह पहल की है। उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव और वन मंत्री श्री केदार कश्यप भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
गौरतलब है कि व्यस्त सड़कों पर अवैध गुमटियों और दुकान के बाहर सड़क पर सामान लगाने से ट्रैफिक अवरुद्ध हो जाता है। टीम प्रहरी के सदस्य ऐसे अतिक्रमण को हटाने का काम करेंगे। इस टीम में नगर निगम और पुलिस के कर्मचारी शामिल हैं। इस अवसर पर विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, खुशवंत गुरू साहेब, इंद्रकुमार साहू, कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह, एसएसपी डाॅ. लाल उम्मेद सिंह तथा अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here